बैंड-बाजे के साथ होगी टीकाकरण की शुरुआत, कोरोना वैक्सीनेशन को इन वॉरियर्स के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन

पटना 
बिहार में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगना शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है। पटना समेत पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आज यानी मंगलवार को आखिरी दिन है। निजी क्लीनिकों और अस्पतालों के कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं। ऐसे लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से एक लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर जाकर स्वास्थ्यकर्मियों को स्वयं अपने को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पहले चरण के लिए स्वास्थ्यकर्मिरूों की संख्या भी बढ़ गई है। अबतक 48 हजार 446 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं। 

राज्य में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत बैंड-बाजे के साथ उत्साहजनक माहौल में किया जाएगा। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरीय पदाधिकारियों ने इसपर सहमति दी है।

Source : Agency

11 + 11 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]